रायपुर। रेल्वे स्टेशन से गायब हुई 5 साल की बच्ची को जीआरपी ने बरामद कर लिया है। बच्ची का अपहरण करने वाली महिला ज्योति देवी के खिलाफ धारा 137 (2), 142 अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वह मथुरा से घूमने के इरादे से रायपुर आई थी और यहां से पुरी जाने की फिराक में थी।
यह मामला 17 नवंबर का है, जब पोटियाकला, दुर्ग निवासी काजल कुशवाहा अपनी दो बच्चों को रायपुर रेलवे स्टेशन के नए फुट ओवरब्रिज के पास अपने परिचित 70 वर्षीय रामजी के पास छोड़कर होटल गई थीं। लौटने पर उसकी 5 वर्षीय बेटी गायब मिली।
आसपास पूछताछ में जानकारी मिली कि एक अज्ञात महिला बच्ची को बिस्किट खिलाकर साथ ले गई और वापस नहीं लौटी। सूचना पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
रेल पुलिस ने दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया और नागपुर रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रायपुर व दुर्ग स्टेशन के फुटेज में एक महिला बच्ची को ले जाती दिखी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध महिला एक 4-5 वर्षीय बच्ची के साथ रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4-5 पर देखी गई है।
जीआरपी ने उसे पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम ज्योति देवी पति जगवीर सिंह चौधरी (40 वर्ष), निवासी हाथरस यूपी बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बच्ची को लालच देकर अपहरण करना स्वीकार किया।

