बिलासपुर। रेलवे में कार्यरत कर्मचारी और उनकी पत्नी को एक महिला ने दस्तावेजों में मृत घोषित कर उनकी जमीन बेच दी। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी महिला सावित्री तिवारी ने पूरी कहानी गढ़कर धोखाधड़ी की थी।

इस मामले में दर्ज FIR के अनुसार, पुराना पावर हाउस जेपी पार्क निवासी रेलवेकर्मी शांतनु कुमार सेनापति और उनकी पत्नी अनुराधा सेनापति के जीवित होने के बावजूद, आरोपी सावित्री तिवारी (बापू उपनगर, हाल मुकाम राजकिशोर नगर) ने दस्तावेजों में उन्हें मृत दिखा दिया। इसके बाद उसने खुद को दंपती की सगी बेटी बताकर फर्जी और कूटरचित दस्तावेज़ तैयार किए और जमीन को अलग-अलग लोगों को बेच दिया।

खुलासा हुआ तब पुलिस में की शिकायत

जब अनुराधा सेनापति को अपनी जमीन किसी और के द्वारा बेचे जाने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत तोरवा थाने में शिकायत की। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया था।

आरोपी महिला घटनाक्रम के बाद से फरार थी, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इस दौरान सुराग मिलने पर टीआई अभय सिंह बैस की टीम ने सावित्री तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में उसने जमीन सौदे और नकली दस्तावेजों को लेकर कई जानकारियां दी हैं।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस ठगी में और लोग भी शामिल थे तथा जमीन खरीदने वालों को कैसे गुमराह किया गया।

You missed

error: Content is protected !!