रायपुर। युवक की हत्या कर, उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को पटरी पर फेंकने वाले 04 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। इनके बीच हुआ क्षणिक विवाद हत्या का कारण बना था।

दरअसल 10 सितंबर को थाना खमतराई की पुलिस को सूचना मिली थी कि उरकुरा स्थित रेलवे लाईन में एक पुरूष मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस और एफ‌एस‌एल टीम ने देखा कि एक अज्ञात पुरूष रेलवे लाईन में मृत अवस्था में पड़ा है। उसके सिर एवं चेहरे पर चोट के निशान थे।

बिहार का रहने वाला था युवक

खमतराई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। लाश के पी.एम. रिपोर्ट में मौत गला दबाने एवं सिर में चोट पहुंचाने से होना बताया गया।इस पर धारा 103(1) दर्ज कर हत्या की जांच शुरू की। मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पतासाजी व पूछताछ कर सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगाला। इस पर मृतक की पहचान ओमकार ओझा पिता शेतनाथ ओझा 27 खरहानटान थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार। हाल पता – कुम्हारी रामपुर चोहाड़ा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों से मृतक व घटना के संबंध में पूछताछ शुरू की।

मोबाइल मिलने के बाद खुला राज

गिरफ्तारी में लगी टीम को मृतक का मोबाईल फोन एक व्यक्ति के पास रखने की सूचना मिली । इस पर उसे पकड़ पूछताछ में उसने अपना नाम संजय निषाद होना बताने के साथ ही मोबाईल फोन को अजय दास मानिकपुरी, भानू दास मानिकपुरी ने उसे देना बताया।

इस पर भानू दास मानिकपुरी को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी एवं मृतक ओमकार ओझा (ई-रिक्शा चालक) आजाद नगर खमतराई में संजय निषाद के घर में रूके हुए है, जहां मृतक ओमकार ओझा शराब सेवन कर लक्ष्मी दास मानिकपुरी से विवाद कर रहा था‌‌ अजय दास मानिकपुरी एवं भानूदास मानिकपुरी उक्त मकान में जाकर ओमकार ओझा से मारपीट किये तथा मारपीट कर उसे ई-रिक्शा में बैठाकर बांधा तालाब के पास ले जाकर अपने साथी कमलेश दास एवं पीकेश दास को बुलाकर चारों मिलकर उसे उरकुरा रेलवे स्टेशन पास सूनसान ईलाके में ले जाकर मारपीट की । और गला दबाने के साथ डबरी में डूबा-डूबा कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या को आत्महत्या साबित करने का प्रयास

इसके बाद आत्महत्या का रूप देने लिए शव को उरकुरा स्थित रेलवे पटरी के बीच में रख दिया। सभी ने मृतक का ई-रिक्शा लेकर उरला क्षेत्र के एक सूनसान ईलाके में छिपा दिया था। इस स्वीकारोक्ति पर कमलेश दास मानिकपुरी एवं पीकेश दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार कर मृतक का मोबाईल फोन, ई-रिक्शा, 1 मोबाईल फोन जप्त कर धारा 238, 3(5) बी.एन.एस. जोड़ते हुए कार्यवाही किया गया। एक आरोपी अजय दास मानिकपुरी फरार है।

  
01. भानू दास मानिकपुरी 20 ग्राम मोटयारीडीह थाना हथबंध जिला भाटापारा बलौदाबाजार। हाल पता – किराये का मकान दौलत किराना दुकान के सामने बंजारी नगर रावभाठा खमतराई ।
02. पीकेश मानिकपुरी 20 बंजारी नगर रावभाठा दौलत किराना दुकान के सामने वाली गली खमतराई ।
03. कमलेश दास 21 बंजारी नगर शिव मंदिर के पास दौलत दुकान के सामने वाली गली में रावाभाठा खमतराई।
04. संजय निषाद 18 आजाद नगर चौक रावाभाठा खमतराई ।

You missed

error: Content is protected !!