0 भाजपा का मंडल महामंत्री बताया जा रहा है आरोपी शक्ति दास

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड के मास्टर माइंड शक्ति दास को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। कटघोरा के कसनिया क्षेत्र के एक मकान में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने शूटर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद से ही फरार इस वारदात के मुख्य आरोपी शक्ति सिंह उर्फ़ शक्ति दास पिता अशोक दास की तलाश की जा रही थी। जिसे रायपुर में दबिश देकर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया में गोलीकांड की घटना हुई थी। कसनिया में रहने वाले सिकंदर मेमन के घर पर देशी कट्टे से दो राउंड फायरिंग की गयी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गोली चलाने वाले आरोपी दुर्गेश पांडे को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात के बाद पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर कोरबा से 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

मास्टरमाइंड का नाम आते ही शुरू हुई तलाश

आरोपियों से पूछताछ में इस गोलीकांड के पीछे शक्ति सिंह उर्फ़ शक्ति दास नामक शख्स की अहम भूमिका सामने आयी थी। जिसने 10 हजार रूपये में सुपारी देकर यूपी से शूटर को कोरबा बुलवाया था। जांच में हुए इस खुलासे के बाद पुलिस मुख्य आरोपी शक्ति दास की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच आरोपी को पुलिस की टीम ने रायपुर से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शक्ति दास भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी की कार्यकारिणी में महामंत्री है।

दहशत कायम करने के लिए कराई गोलीबारी

दरअसल जिस सिकंदर मेमन के घर पर गोली चलवाई गई उसके भतीजे तौसीफ मेमन ने कुछ माह पूर्व अन्तर्जातीय विवाह किया था। तौसीफ मेमन ने मीडिया को बताया कि उनका हिंदू लड़की से शादी को लेकर जो मामला चल रहा है, उसे लेकर वे पहले हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट ने उन्हें स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह करने का सुझाव दिया था। इसके बाद उन्होंने अपर कलेक्टर कार्यालय में शादी के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन 18 सितंबर को वह आवेदन खारिज कर दिया गया।

तौसीफ ने कहा हम गुरुवार को जिला अदालत (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) में दोबारा आवेदन देने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही हमारे घर पर फायरिंग हो गई।

उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्हें फोन और वॉट्सऐप के जरिए धमकियां मिल रही थीं। धमकी देने वाला खुद को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा बता रहा था। तौसीफ ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

बता दें कि गोली चलाने की घटना के ठीक बाद शक्तिदास के फेसबुक पोस्ट पर इस हमले को खुद के द्वारा कराये जाने की बात पोस्ट करते हुए धमकी दी गई थी। बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया था, हालांकि उससे पहले लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया, अब यही कथित पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शक्ति सिंह उर्फ़ शक्ति दास के फेसबुक पोस्ट में अब भी कुछ ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट नजर आते हैं जिसमे खुद को रसूखदार बताते हुए किसी को धमकाते हुए दिखाया गया है, साथ ही विश्नोई गैंग का भी एक पोस्ट नजर आता है।

एसईसीएल कोरबा की कॉलोनी से लगी हुई झुग्गी बस्ती में रहने वाले शक्ति दास को हाल ही में कोरबा के कोसाबाड़ी भाजपा मंडल अध्यतक्ष अजय विश्वकर्मा की टीम में महामंत्री बनाया गया था। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि अब तक इस मामले में 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है।

You missed

error: Content is protected !!