कोरबा। पाड़ीमार जोन में पदस्थ रही CSEB की सहायक अभियंता माधुरी पटेल का लाइन मैन से गाली बकते हुए ऑडियो काफी चर्चा में रहा। इस मामले में विभाग की काफी किरकिरी होने के बाद महिला अधिकारी को तबादले पर पेंड्रा रोड भेज दिया गया था। इस वाकए को हुए 6 महीने भी नहीं बीते थे कि माधुरी पटेल का दोबारा कोरबा जिले में तबादला कर दिया गया है।
64 वर्षिय लाइन इंस्पेक्टर चक्रधर कंवर जो कि आदिवासी समाज से आते हैं। सीधे-साधे कर्मचारी को माधुरी पटेल द्वारा अश्लील गाली बकते हुए ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में महिला अधिकारी गाली गलौच करते बात कर रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए कार्यपालन निदेशक आलोक कुमार अम्बष्ट ने सहायक अभियंता माधुरी पटेल को कोरबा से पेंड्रा रोड अटैच कर दिया था। अब 6 महीने के बाद ही इस विवादित अधिकारी का फिर से कोरबा जिले के पाली में पोस्टिंग कर दिया गया है।
इस तरह से विवादित अधिकारी का जिले में फिर से पोस्टिंग से विभाग के कर्मचारी सकते में हैं। जिस तरह से एक आदिवासी समाज के सीधे साधे कर्मचारी को महिला अधिकारी द्वारा गाली गलौच लज्जित किया गया था उसकी यहां दोबारा पोस्टिंग कर दी गई, यह साफ साफ किसी भी कर्मचारी के मनोबल को तोड़ने वाला है। महिला अधिकारी के दोबारा कोरबा तबादले के बाद उसके द्वारा किए गए गाली गलौच का ऑडियो फिर से वायरल होने लगा है।
कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के उच्च अधिकारियों को ऐसे विवादित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, जिससे विभागीय कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके।