रायगढ़। रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में अग्रोहा स्टील प्लांट में कार्य करते समय एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

मृतक उमेश चौहान (19 वर्ष), पिता उदय चौहान, ग्राम चवंरपुर, थाना लैलूंगा, बीते तीन महीने से प्लांट में लेबर का काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार कल दोपहर करीब 12:30 बजे वह ए-शिफ्ट में प्लांट में काम कर रहा था। इसी दौरान गर्म राख खाली करते समय राख उसके ऊपर गिर गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से झुलसे युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। थाना पुलिस ने हादसे की वजह और किसी भी लापरवाही के पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

अमूमन ऐसी घटनाओं के बाद परिजनों को मुआवजा देकर शांत करा दिया जाता है, मगर इस तरह की घटनाएं प्रबंधन की लापरवाही की वजह से होती हैं, जिसे सामने लाना चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

You missed

error: Content is protected !!