बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में एंटी नक्सल मोर्चे पर फोर्स को एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा के मेट्‌टागुड़ा में नक्सलियों के हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री को फोर्स ने ध्वस्त कर दिया। इसके बाद फोर्स ने विस्फोटक तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

फोर्स ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की नीयत से हथियार और विस्फोटक सामग्री निर्माण फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। सुरक्षा बलों की तरफ से चलाए जा रहे अभियान से नक्सलियों को गहरा नुकसान हुआ है। सुकमा जिला और कोबरा 203 बटालियन की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि ईरापल्ली, कोईमेंटा के आस-पास जंगल पहाड़ी में हथियारों की फैक्ट्री की सूचना मिली, जिसके बाद शुक्रवार को टीम रवाना हुई थी। नक्सलियों द्वारा हथियार निर्माण व विस्फोटक तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण और विस्फोटक सामग्री को भारी मात्रा में बरामद किया गया।

नक्सलियों के बरामद डम्प सामग्रियों में वर्टिकल मिलिंग मशीन, 3 बेंच वाइस, 2 बीजीएल लांचर (बड़ा), 12 बीजीएल शेल (खाली), 94 बीजीएल हेड्स, हैंड ग्राइंडर मशीन, 6 लकड़ी के राइफल बट, भरमार का ट्रिगर मैकेनिज्म, भरमार ट्रिगर मैकेनिज्म (पिस्टल ग्रिप सहित), 4 सोलर बैटरी, बोरवेल ड्रिलिंग बिट (10 फीट), 2 गैस कटर हेड्स, 3 डायरेक्शनल आईईडी पाइप्स, 6 मेटल मोल्डिंग पॉट्स, 2 स्टील वाटर पॉट्स, एल्युमिनियम पॉट, 6 आयरन कटर व्हील्स, टैपिंग रॉड, आयरन स्टैंड, 80 स्टील पाइप पीस (BGL हेतु) और बड़ी मात्रा में आयरन स्क्रैप्स जब्त किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!