PM Modi Speech On Operation Sindoor Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन करता हूं।

पाक के साथ बात होगी तो टेरेरिज्म पर ही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व समुदाय को कहूंगा घोषित नीति रही है कि अगर पाक के साथ बात होगी तो टेरेरिज्म पर ही होगी। अगर पाक के साथ बात होगी तो पीओके पर ही होगी।

आतंकवाद को खाद पानी दे रही पाकिस्तानी फौज

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टोलरेंस है। पाकिस्तानी फौज आतंकवाद को खाद पानी दे रही है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।

हमारी मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामणिकता सिद्ध हुई

प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध के मैदान पर हमने लगातार धूल चटाई है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। हमने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है। हमारी मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामणिकता सिद्ध हो गई है। 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया उपकरणों का समय आ चुका है।

दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा

पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकी सरपस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच भी देखा है कि जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर टेरेरिजम का ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

You missed

error: Content is protected !!