कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा जिले के मदनपुर में आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जल जीवन मिशन जैसे जनहितकारी योजना का “बंटाधार” कर दिया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से केवल “पानी टंकी” खड़ी कर दी, लेकिन पानी के स्रोतों की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों को वास्तविक लाभ नहीं मिल पाया।
सीएम साय ने यह भी कहा, “हमारी सरकार इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान करेगी। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा हर हाल में दी जाएगी।” उन्होंने इस योजना की समीक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत राज्यभर के 33 जिलों से 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी आवेदनों का शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा और लोगों को उनकी समस्याओं से राहत दिलाई जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार पर भी मुख्यमंत्री ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि यदि किसी जिले में कमीशनखोरी की शिकायत मिलती है, तो सीधे उस जिले के कलेक्टर को सस्पेंड किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को उनके हक से वंचित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।