रायपुर। नवा रायपुर में कल देर रात एक तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से जा टकराई। इस दौरान कार में लगी आग से चालक की जलने से मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 युवक घायल हो गए। कार चालक की पहचान शद्दानी दरबार बोरियाकला निवासी गौतम सतवानी के रूप में हुई है। उसकी मौत कार में जिंदा जलने से हो गई।
इस दौरान ड्राइवर के साथ कार में सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं, जिनका इलाज जारी है। मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक सेक्टर 17 कोटराभाठा में देर रात करीब 2 से 3 बजे यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि आगजनी के बीच जैसे-तैसे कार सवार प्रियांशु और अभिराज सिंह ने जलती कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं, चालक गौतम सतवानी कार में फंसा रह गया और जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के रात और सुबह वायरल वीडियो को देखकर घटना की भयावहता समझी जा सकती है। खंभे से टकराने की रफ्तार इतनी तेज रही कि कार के पहिए, इंजिन तक सौ मीटर से अधिक दूरी तक जा गिरे।