रायपुर। अभनपुर में रविवार को भारत माला प्रोजेक्ट के तहत कार्यरत एक कंटेनर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसके लिए कंटेनर में उचित विद्युत व्यवस्था की कमी को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस प्रोजेक्ट में कार्यरत कंपनी पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है।

आग बड़ी ही तेजी से भड़की

यह हादसा अभनपुर के भारत माला प्रोजेक्ट साइट पर हुआ, जहां कंटेनर में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कंटेनर के अंदर मौजूद चार लोगों में से दो लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कंटेनर में बिजली की व्यवस्था अनियोजित थी, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आईजी, एसपी और सीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

मृतकों की पहचान के प्रयास जारी

स्थानीय लोगों और मजदूरों ने बताया कि कंटेनर में न तो उचित बिजली प्रबंधन था और न ही आग से बचाव के लिए कोई उपकरण मौजूद थे। इस हादसे ने प्रोजेक्ट साइट पर सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है। अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

error: Content is protected !!