श्रीनगर। पाक ने पठानकोट एयरबेस पर हमले की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। वायुसेना ने इस दौरान पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पाक की ओर से जम्मू, पठानकोट, अखनूर और सांबा इलाके में हमले की कोशिश की गई। पाकिस्तान ने 8 मिसाइलें S – 400 से दागी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। जैसलमेर में भी हमले की खबर है, हालांकि सेना ने इस हमले को भी नाकाम कर दिया।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से भारी ​​​​​शेलिंग हो रही है। कई ड्रोन देखे गए हैं। आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी शेलिंग की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कई जगह धमाके की आवाज आई है। पाकिस्तान ने जम्मू पर रात 8 बजे सुसाइड ड्रोन से भी हमला किया। भारतीय एयर डिफेंस मिसाइलों ने सभी ड्रोन को मार गिराया।

जम्मू और राजस्थान बॉर्डर पर ब्लैक आउट

पाकिस्तान के इस हमले के बीच जम्मू और राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है। सरहदी राज्य पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान हाई अलर्ट पर हैं। इससे पहले पंजाब के गुरुदासपुर, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में रोजाना रात 9 बजे सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रखने के आदेश दिए गए थे।

इन शहरों के लिए स्थानीय प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। श्रीगंगानगर, बीकानेर में प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर अगले आदेश तक रोक रहेगी।

600 किमी दूर टारगेट ट्रैक कर लेता है S-400 सिस्टम

S-400 एक एयर डिफेंस सिस्टम है। ये हवा में हो रहे अटैक को रोकता है। ये दुश्मन देशों के मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स के हमले को रोकने में कारगर है। यह 600 किमी दूर टारगेट को ट्रैक कर लेता है। इसकी टारगेट हिट करने की रेंज 400 किमी है। इसे रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है। दुनिया के बेहद आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम में इसकी गिनती होती है।

error: Content is protected !!