रायपुर। निगम आयुक्त विश्वदीप ने काशीराम नगर के जर्जर मकानों में निवास कर रहे 378 परिवारों को मठपुरैना के पीएम आवास योजना के पक्के मकानों में व्यवस्थापित करवाने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने जोन 3 कमिश्नर रमेश जायसवाल को काशीराम नगर के 275 फ्लेट धारकों और 103 किरायेदार परिवारों से शीघ्र दस्तावेज लेकर लाटरी पद्धति से मकानों का नंबरिंग करके आबंटन करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने जोन 3 जोन कमिश्नर सहित प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यालय शाखा के ईई अंशुल शर्मा सीनियर, सहायक अभियंता योगेश यदु,जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी की उपस्थिति में मठपुरैना के जर्जर मकानों में निवास कर रहे परिवारों से चर्चा की।