रायपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए KABooK पैनल क्रमांक 108 और 10 पर रेड की। इस कार्रवाई में 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया, इनमें 5 छत्तीसगढ़ के और एक अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है। रेड के दौरान लगभग 6 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस मामले को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि बीते 12 अप्रैल 2025 को रायपुर के राजीव नगर में क्रिस्टल आर्केट स्थित शिवा टेलीकॉम में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान किंगडम ऐप व I4U777 के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी जय मोटवानी पिता रमेश मोटवानी उम्र 35 वर्ष निवासी सेक्टर-04 देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर तथा गौतम मदनानी पिता निर्मल मदनानी उम्र 38 वर्ष निवासी महावीर नगर मयूर पार्क थाना राजेन्द्र नगर, जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल, 08 नग मोबाईल स्क्रीन शाट, 01 नग सट्टा – पट्टी कापी तथा 01 नग पेन जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये थाना खम्हारडीह में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस ने दिल्ली में अड्डे पर मारा छापा
आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को दिल्ली के द्वारका में KABooK पैनल के संचालन की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने रेकी कर द्वारका में रेड की, जहां 6 सटोरियों को आईपीएल क्रिकेट मैच 2025 के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 दर्ज किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 318(4), 61(2), 112(2), और भारतीय तार अधिनियम की धारा 25C के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने सटोरियों से जब्त की अनेक सामग्रियां
सभी 06 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 17 नग मोबाईल फोन, 03 नग लैपटॉप, 22 बैंक पासबुक, 07 बैंक चेकबुक, 27 नग विभिन्न बैंकों का ए.टी.एम. एवं डेबिड कार्ड, 01 नग सी पी प्लस कैमरा, 02 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड, सट्टे के हिसाब- किताब का 01 रजिस्टर व 01 पेन जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त किया गया।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
0 राकेश मदनानी उर्फ डाकी (36), रायपुर
0 घनश्याम मानुजा उर्फ बबलू (21), बिलासपुर
0 गगन तोलानी (30), बिलासपुर
0 धर्मेंद्र राजानी उर्फ सोनू (32), जबलपुर, मध्य प्रदेश
0 विवेक नरसिंघानी (32), धमतरी
0 विकास तारवानी उर्फ बाबू (32), रायपुर
आईपीएल 2025 में अब तक की कार्रवाई
पुलिस द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच – 2025 के इस सीजन में अब तक 21 प्रकरणों में Gajanand app, Mr bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app, ONLY 777, I4U777, Rudra app, L 95 LOTUS, LOTUS 651, LOTUS 656, CRICK BUZZ 89 & J7-JMDEBET 777777 नामक एप, आई डी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते कुल 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।