रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के PMKSY-WDC 2.0/ 1 तिल्दा रायपुर में वाटर शेड यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान माइक्रो वॉटरशेड गनियारी में दीवाल लेखन एवं श्रमदान का कार्यक्रम किया गया। उसके पश्चात माइक्रोवाटरशेड बंगोली में प्रभात फेरी,दीवाल लेखन ,रंगोली , स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक ,पानी की पाठशाला ,जल संरक्षण शपथ एवं पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के दौरान सरपंच/ वाटरशेड कमेटी अध्यक्ष अडसेना डाॅ तेजराम पाल ,सरपंच/ वाटरशेड कमेटी अध्यक्ष बंगोली उत्तम वर्मा सरपंच/ वाटरशेड कमेटी अध्यक्ष मांठ विनय वर्मा सरपंच/ वाटरशेड कमेटी अध्यक्ष संतोषी निर्मलकर,मण्डी अध्यक्ष अनिल नायक, पूर्व सरपंच झुकूराम बांधे, समस्त पंच, वाटरशेड कमेटी के सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही उपसंचालक कृषि एवं सह परियोजना प्रबंधक आर के कश्यप, परियोजना अधिकारी मनीष कुमार दुबे, अन्वेषक अनिल सनाढय, तकनीकी विशेषज्ञ दानेश्वर साहू, भूतपूर्व सर्वेयर एम देवांगन, सर्वेयर के आर ध्रुवे,  चन्द्रहास नेताम, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रवण पैकरा, श्रीमती अंकिता सिदार ,श्रीमती चन्द्रप्रभा साहू ,WDT रूपेश कुमार निषाद, वाटरशेड समिति सचिव कु•सुरूचि वर्मा, स्वाति धीवर, मोती लाल बारले, श्री मोहन वर्मा एवं समस्त वाटरशेड कमेटी के सदस्य महिला स्वच्छता समूह के सदस्य उपयोगकर्ता दल मौके में उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक  आर के कश्यप द्वारा जल ग्रहण प्रयोजन के महत्व पर उद्बोधन दिया गया इसके पश्चात जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीण जनों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया | आभार व्यक्त PIA द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!