0 आरोपी पर नरमी बरतना पड़ा महंगा
भाटापारा। पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा ने शहर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के गंभीर मामले में FIR दर्ज नहीं करने पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और सहायक उप निरीक्षक सम्पत महापात्र को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया पॉक्सो का मामला
इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक के मुताबिक बीते 8 अप्रैल 2025 को प्रार्थी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ हुए छेड़छाड़ के संदर्भ में थाना भाटापारा शहर में उपस्थित आकर दिवस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सम्पत महापात्र को शिकायत की गई। दिवस अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी भाटापारा शहर, निरीक्षक परिवेश तिवारी को इस घटना के संदर्भ में अवगत कराया गया, परन्तु उक्त प्रकरण में तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज नहीं कर इस्तगासा क्रमांक 36/157 धारा 170/135, 125 BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत आरोपी के खिलाफ केवल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
मामले को SSP ने लिया संज्ञान में
इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल तक पहुंची तब उन्होंने हेमसागर सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से मामले की जांच कराई। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि थाना प्रभारी भाटापारा शहर, निरीक्षक परिवेश तिवारी एवं सहायक उप निरीक्षक, सम्पत महापात्र द्वारा नाबालिग बालिका से संबंधित गंभीर शिकायत पर त्वरित रूप से समुचित कार्यवाही न कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता एवं व्यवसायिक अपरिपक्वता का परिचय दिया गया। उन्होंने दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की।
तत्काल दर्ज किया पॉक्सो का प्रकरण
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर 11 अप्रैल को अपराध क्रमांक 248/2025 धारा 74 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। साथ ही थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और सहायक उप निरीक्षक सम्पत महापात्र को लाइन अटैच कर दिया गया।
गंभीर मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसएसपी
एसएसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पीड़ित परिवार से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार नहीं किया गया और कार्रवाई में अनावश्यक देरी की गई, जिससे पुलिस की छवि को ठेस पहुंची है। इसी के चलते यह सख्त कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।