बिलासपुर। पुलिस ने बिलासपुर जिले के बेलगहना क्षेत्र से एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। बीते 10 माह पूर्व उसके गलत इलाज की वजह से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता, उम्र 37 वर्ष, निवासी टेंगनमाड़ा, करवा, चौकी बेलगहना, खुद को डॉक्टर बताकर लोगों का इलाज किया करता था, जबकि उसके पास कोई वैध चिकित्सकीय योग्यता की डिग्री या लाइसेंस नहीं था।

17 जुलाई 2024 को ग्राम करवा निवासी जब्बार अली ने बेलगहना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के झोलाछाप डॉक्टर चिंटू गुप्ता के गलत इलाज से उसके दोनों बेटे इरफान अली (13) और इमरान अली (14) की मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। एफएसएल और हिस्टो पैथोलॉजिकल रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई कि इलाज में लापरवाही और अयोग्य व्यक्ति द्वारा इलाज किया जाना ही बच्चों की मौत का कारण बना। इसके बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

You missed

error: Content is protected !!