0 डरी सहमी बच्ची की बहादुरी ने बचाई अपनी लाज..!

कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिर्री से शिक्षक के पेशे को शर्मनाक करने का मामला सामने आया है, यहां एक शिक्षक ने अपने पद की गरिमा को तार-तार कर करते हुए नाबालिक छात्रा का रेप करने की कोशिश की।

प्राथमिक विद्यालय सिर्री में पदस्थ प्राचार्य संजय कुमार कठौतिया पर स्कूली छात्रा से अनाचार का प्रयास करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक पास के गांव में किराए के मकान में रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। उसके घर पर रोज की तरह दो छात्राएं ट्यूशन पढ़ने गई थीं। आरोपी शिक्षक ने पहले एक छात्रा को बहाने से घर भेज दिया और दूसरी छात्रा को अकेला पाकर अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। जब छात्रा ने विरोध किया, तो उसने बलपूर्वक अनाचार करने की कोशिश की।

डरी-सहमी छात्रा किसी तरह वहां से भाग निकली और पास ही चल रहे दुर्गा नवमी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां उसने रोते हुए पूरी घटना अपने परिजनों और गांव वालों को बताई। यह सुनकर लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि शिक्षक शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी शिक्षाकर्मी है, जो बिलासपुर जिले में पदस्थ है। उसके बच्चे भी हैं, जो मां के साथ रहते हैं। आरोपी को पकड़कर पसान थाना ले जाया गया।

 

यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि स्कूल जैसा पवित्र स्थल भी अब कुछ दरिंदों के कारण सुरक्षित नहीं रह गया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि आरोपी शिक्षक को कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। और शिक्षा को ऐसे शिक्षकों के चलते कलंकित ना होना पडे।

error: Content is protected !!