कोरबा। जिले से होकर गुजरने वाली नहर में एक पिकअप के पलटने के बाद लापता पांच लोगों में एक महिला की लाश सक्ती जिला के नगरदा में मिली है। यह वाकया तब हुआ जब सक्ती जिला के रेढ़ा गांव से ग्रामीण छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। पिकअप में सवार ग्रामीण कोरबा के ग्राम खरहरी पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर सड़क किनारे नहर में पलट गयी। इस हादसे में 3 महिला समेत 2 बच्चे नहर के तेज बहाव में बह गये। इनमें से एक महिला की लाश बरामद की है।

गौरतलब है कि आज दोपहर कोरबा के सोहागपुर के पास स्थित ग्राम मुकुंदपुर के पास भीषण हादसा हो गया। यहां सक्ती जिला के ग्राम रेढ़ा से ग्राम खरहरी में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों की पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पिकअप वाहन में 20 से अधिक लोेग सवार थे। सभी एक ही परिवार के लोग थे, जिनमें महिला, बच्चे के साथ ही पुरूष शामिल थे। नहर में पिकअप के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गयी। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से 15 महिला-पुरूषों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

इस दौरान 3 महिला और 2 बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू की गयी। इस बीच नहर में पानी के बहाव को रोकने के लिए सिंचाई विभाग से कहा गया। वहीं घायल लोगों को तत्काल अस्पताल मेें भर्ती कराया गया। कोरबा और सक्ती जिला में गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश के दौरान ग्राम नगरदा के पास एक महिला का शव बरामद किया गया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस टीम ने नगरदा नहर के पास से नहर में बही इतवारी बाई कंवर की लाश को बरामद किया है। अन्य चार लोगों का अब तक कोई पता नही चल सका है।

You missed

error: Content is protected !!