रायपुर। अन्य राज्यों से चोरी की ट्रकों का छत्तीसगढ़ में फर्जी दस्तोवज तैयार कर बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेश यदु नमक यह आरोपी दो वर्ष से फरार था। उसने 12 ट्रकों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 02 करोड़ 08 लाख रूपए की ठगी की थी।
पुलिस के मुताबिक जगदीश प्रसाद सिंघानिया, निवासी गांधी चौक तिल्दा नेवरा ने खमतराई थाने में लिखित शिकायत की थी। पुलिस के अनुसार वर्ष 2022 में राजेश यदु ड्राईवरी के साथ पुराने वाहनों की खरीदी बिक्री काम करता था। राजेश यदु से जान पहचान पर दोनों के बीच पुराने वाहन विक्रय की बातचीत हुई थी। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी मीठू कुमार, धनेश्वर चौधरी, मृणाल सिंह व अन्य के साथ मिलकर पटना बिहार से पुराने ट्रक विक्रय करने जगदीश से प्रति वाहन 17 लाख 50 हजार रूपये सौदा किया। और वाहन पूर्व पंजीयन कमांक एन.एल. 08 डी-9054 वर्तमान नम्बर सीजी 12 बीएच 3285 की राशि 16 लाख 50 हजार रूपये, ट्रक पंजीयन कमांक एनएल 08 डी-9055 वर्तमान नम्बर सीजी 12 बीएच-3290 राशि 16 लाख 50 हजार रू., ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 91/7793 वर्तमान सीजी 12 बीएच-3291 राशि 16 लाख 50 हजार रू., ट्रक कमांक एनएल 08 डी-9670 राशि 17 लाख 50 हजार रू.. ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीवाय-5515 राशि 17 लाख रू., ट्रक क्रमांक एनएल 08 डी-9669 राशि 17 लाख, 50 हजार रू., ट्रक ट्रेलर कमांक सीजी 07 सीजे 2114 राशि 17 लाख 50 हजार रू., ट्रक कमांक ऐआर 06 बी-2669 वर्तमान नम्बर सीजी 12 बीजी-5312 राशि 18 लाख रु, ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजे-2125 राशि 18 लाख रू, ट्रक कमांक ऐआर 06 बी-2131 वर्तमान नम्बर सीजी 12 बीजी-6295 राशि 18 लाख रू, ट्रक क्रमांक बीआर-27 जीए-2487 वर्तमान नम्बर सीजी 22 डब्ल्यू-3019 राशि 17 लाख, 50 हजार रू. ट्रक कमांक बीआर 27 जीए-2486 वर्तमान नम्बर सीजी 22 डब्ल्यू 3018 को बेचा गया। इस दौरान राजेश यदु द्वारा अपने अन्य साथी मृणाल सिंह, मीठू कुमार सिंह, चरण सिंह व अन्य के खाते में कुल 02 करोड़ 08 लाख का ट्रांजेक्शन किया गया था। राजेश यदु ने अपने अन्य साथियों के साथ इन 12 ट्रको का एनओसी के आधार पर छत्तीसगढ़ प्रांत का फर्जी दस्तावेज बनाकर जगदीश को विक्रय किया।
मामला उजागर होने पर चल रही थी खोजबीन
इस शिकायत पर राजेश यदु एवं अन्य के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान प्रार्थी के पेश करने पर वाहन बिक्री इकरारनामा जप्त किया जाकर थाना खमतराई पुलिस द्वारा 07 ट्रक एवं थाना मुजफ्फरपुर बिहार पुलिस द्वारा 05 ट्रक को जप्त किया गया, बाद में उपरोक्त ट्रकों के संबंध में थाना मुजफ्फरपुर बिहार में पूर्व में चोरी की शिकायत पर से थाना मुजफ्फरपुर बिहार पुलिस द्वारा थाना खमतराई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से ट्रक को जप्त किया जाकर मुजफ्फरपुर बिहार ले जाया गया है। प्रकरण में आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी। प्रकरण के राजेश यदु का पता तलाश कर से पूछताछ किया गया जोकि आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों से मिलकर अपराध घटित करना जुर्म स्वीकार करने पर राजेश यदु को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उसकेअन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
नाम आरोपी- राजेश यदु उम्र-44 वर्ष साकिन आजाद मार्केट अंगूरी बार के पीछे रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.)