दुर्ग। क्रिप्टो करेंसी में निवेश की गई रकम का कई गुना रिटर्न दिलाने के नाम से टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अधिक लाभ देने का लालच देकर एक शख्स से अज्ञात मोबाइल धारकों ने 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (5), 318 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनोरंजन प्रसाद सिंह, निवासी ग्राम बिरेझर बस्ती पारा, चौकी अंजोरा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 15 मार्च से 25 मार्च 2025 तक अज्ञात मोबाइल नंबरों के धारक आयशा इसाबेल, अदिति सिंह, निशा अली, विकास कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोबाइल पर फोन कर रकम कमाने का झांसा दिया गया। क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम से विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अधिक राशि जीतने का प्रलोभन देकर विभिन्न स्लैबो में रकम लगवा कर जीती हुई रकम को वापस नहीं किया गया।

रकम मांगने पर लगातार बहानेबाजी की गई। प्रार्थी से अलग-अलग किस्तों में 29,71,710 रुपए बैंक खाता व यूपीआई के माध्यम से जमा करवा लिए गए।

प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने अलग-अलग अकाउंट भेज कर रकम प्रार्थी से लेते रहे। जब प्रार्थी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है तब उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया।

You missed

error: Content is protected !!