रायपुर। नगर निगम रायपुर के 8 जोन में वार्ड समिति अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही सभी जोन के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। चूंकि निर्वाचन की सारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सभी जोन के लिए एक-एक प्रत्याशी ही सामने आये इसलिए इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। चुनाव की सारी प्रक्रियाएं सभी जोन कार्यालयों में संपन्न कराई गई।
जोनवार निर्वाचित अध्यक्षों में जोन 1- गज्जू साहू, जोन 4 – मुरली शर्मा, जोन 5 – अम्बर अग्रवाल, जोन 6 – बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन – 7 श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन – 8 प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 – गोपेश साहू और जोन 10 में सचिन बी. मेघानी निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी बनाये गए जोन कमिश्नरों ने निर्वाचित वार्ड समिति अध्यक्षों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।
अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, रायपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि विजय अग्रवाल, सभी एमआईसी सदस्यों, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद ओंकार बैस, जोन के तहत वार्डों के सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों, जोन कमिश्नरों, जोन अधिकारियों, कर्मचारियों ने वार्ड समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं।
अपने इलाके के जोन अध्यक्ष रहेंगे निगम सभापति
बता दें निगम के एक्ट के मुताबिक नगर निगम के सभापति को अपने इलाके के जोन का पदेन अध्यक्ष बनाये जाने का नियम है। इसके मुताबिक सभापति सूर्यकान्त राठौड़ जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बनाये गए हैं। वहीं जोन 3 के अध्यक्ष का चुनाव कल याने 4 अप्रैल की दोपहर जोन कार्यालय में ही कराया जायेगा।
बता दें कि नगर निगम रायपुर में अधिकांश पार्षद भारतीय जनता पार्टी से चुने गए हैं। इसे देखते हुए जोन अध्यक्षों के पद पर भाजपा पार्षदों का चुना जाना तय था। यही वजह है कि रायपुर जिला भाजपा द्वारा संगठनात्मक मजबूती और प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए जोन अध्यक्षों के नाम पहले ही तय कर दिए थे। इस सूची के आधार पर ही पार्षदों ने नामांकन दाखिल किया और वे निर्विरोध चुने गए। देखें सूची :