नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह के नाम पर शुक्रवार को एक ‘फेलो प्रोग्राम’ की शुरुआत की, जिसके तहत देश भर से 50 पेशेवरों का चयन किया जाएगा और उन्हें पार्टी के भीतर प्रशिक्षित करके भविष्य के नेता के रूप में तैयार किया जाएगा।
पार्टी के विभाग ‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस’ ने इस कार्यक्रम घोषणा की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी अब समय आ गया है कि भारत के सबसे प्रतिभाशाली दिमाग राजनीति में अपनी शक्ति लाएं। ‘डॉ. मनमोहन सिंह फेलो प्रोग्राम’ पेशेवरों के लिए हमारा आह्वान है, सार्वजनिक जीवन में कदम रखें, ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें और एक प्रगतिशील एवं समावेशी भारत के निर्माण में मदद करें।’’
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नीति निर्माण और राजनीति में प्रभाव डालने के इच्छुक पेशेवरों का स्वागत करती है। ‘डॉ. मनमोहन सिंह फेलो प्रोग्राम’ एक ऐसे राजनीतिक नेतृत्व का सृजनकर्ता है, जो राजनीति में एक विशेष, उच्च प्रभाव वाला मार्ग प्रदान करता है।’’
‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस’ के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने संवाददाताओं कहा, ‘‘डॉ. मनमोहन सिंह फेलो प्रोग्राम हर साल देश भर से 50 पेशेवरों की पहचान करेगा और उनका चयन करेगा। ये वो पेशेवर होंगे जो अपने करियर के मध्य स्तर में हैं और जिन्होंने पेशेवर दुनिया में लगभग दस साल बिताए हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘इन 50 लोगों को पार्टी के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा बहुत गहन चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना जाएगा। एक बार चुने जाने के बाद, उन्हें कांग्रेस पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा जो स्वयं पेशेवर पृष्ठभूमि से आए हैं।’’
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘यह एक प्रवेश-स्तर का इंटर्नशिप कार्यक्रम नहीं है, न ही यह समयबद्ध है, जिसके तहत अंत में केवल एक प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा। यह सार्वजनिक सेवा के गंभीर इरादे वाले गंभीर लोगों के लिए एक गंभीर कार्यक्रम है।’’
गौरतलब है कि मनमोहन सिंह का पिछले साल 26 दिसंबर को निधन हो गया था।
It’s time India’s brightest minds brought their power to politics.
The Dr. Manmohan Singh Fellows program is our call to mid-career professionals—step into public life, lead with integrity, and help build a progressive and inclusive India.
Apply now: https://t.co/kOxLfCMcdq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 4, 2025