भाटापारा। भाटापारा में भाटापारा विधायक इंद्र साव के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) डिगेश्वर गागड़ा ने अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना विधायक निवास के नजदीक उनके घर में हुई। डिगेश्वर पिछले एक साल से विधायक की सुरक्षा में तैनात थे। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है मगर बताया जा रहा है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की है।
सूचना मिलते ही भाटापारा शहर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एपीएस) सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की गहन पड़ताल में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
विधायक इंद्र साव बोले- बिल्कुल सामान्य था डिगेश्वर
भाटापारा विधायक इंद्र साव ने बताया कि डिगेश्वर चुनाव के बाद से उनकी सुरक्षा में तैनात था। उसने एक माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। डिगेश्वर सामान्य रूप से रह रहा था। उसके व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं थी। पता नहीं क्यों इस तरह की आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि विधायक के पीएसओ का शव मकान की छत पर था। शरीर में बुलेट इंजरी के निशान हैं। वारदात वाली जगह से तीन खाली बुलेट भी मिले हैं। घटना किस वजह से और कैसे हुई, इसे लेकर जांच की जा रही है।