0 रायपुर के मौदहापारा में छिप कर रह रहा था शिवानंद
0 पूर्व में NIA ने बस्तर में चलाया था तलाशी अभियान

रायपुर। नारायणपुर में भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के युवा नेता शिवानंद नाग को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की यह वारदात पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई थी, जब माओवादियों ने भरे बाजार में दुबे की निर्मम हत्या कर दी थी।

माओवादियों ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

बीते विधानसभा चुनाव के तीन दिन पहले कौशलनार साप्ताहिक बाजार में प्रचार के दौरान रतन दुबे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी माओवादियों ने ली थी। तभी से यह मामला जांच एजेंसियों की निगरानी में था। शिवानंद नाग की गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि शिवानंद नाग नारायणपुर जिले के धौड़ाई गांव का रहने वाला है और उसका एक पेट्रोल पंप है और वह ठेकेदार भी है। एक जानकारी यह भी सामने आयी है कि शिवानंद नाग पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ था। बाद में पिछले कांग्रेस के शासनकाल में उसने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

 

दर्जन भर स्थानों पर की थी छापेमारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या की जांच के लिए बस्तर संभाग के कई नक्सल एरिया में बड़ा तलाशी अभियान चलाया था। एनआईए ने कई गांवों के 12 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान अनेक मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये कैश जब्त किया गया।

छापे के बाद NIA ने बयान दिया था कि- “नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई की गई। एनआईए ने तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 जगहों पर गहन तलाशी ली।

एक आरोपी की हुई थी गिरफ़्तारी

इस घटना की जांच पूर्व में स्थानीय पुलिस कर रही थी। इसके बाद एनआईए ने रतन दुबे मर्डर केस अपने हाथ में लिया और जांच शुरू की। पूर्व में कुछ गिरफ्तारियां हुई थीं, जिनमे से धनसिंग कोर्राम ने बताया था कि चार नवंबर को ग्राम कौशलनार साप्ताहिक बाजार में माओवादियों के साथ मिलकर रतन दुबे की हत्या में वह शामिल था। मामले में थाना झारा में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। बताया जा रहा है कि NIA ने एक आरोपी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है।

 

जगदलपुर कोर्ट में पेश करने की तैयारी

बताया जा रहा है कि एनआईए शिवानंद नाग को जगदलपुर स्थित NIA कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है। रतन दुबे हत्याकांड मामले में एनआईए की यह ताजा कार्रवाई न केवल जांच में आई नई गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि राजनेताओं और माओवादी गठजोड़ की संभावनाओं की ओर इशारा भी करती है।

You missed

error: Content is protected !!