रायपुर। पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की टीम ने रवि भवन में छापा मारा। इस दौरान मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों से 15 से 16 साल के 06 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया।

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर मामले की FIR गोल बाजार थाने में दर्ज कराइ गई है। यह अभियान जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास शैल ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई रश्मि बाला तिवारी के दिशा निर्देश एवं डीएसपी नंदनी ठाकुर, गोल बाजार की थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर के नेतृत्व में चलाया गया।

बरामद किये गए बच्चों में 02 बालिकाएं और 04 बालक हैं। यह सभी रायपुर शहर के अलग अलग क्षेत्र से आकर रवि भवन में मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य कर रहे थे।

मामले में नियोक्ता के विरूद्ध किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम 1986 की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!