रायपुर। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में छापामार कार्यवाही के बाद आज ACB ने सुकमा के पूर्व DFO अशोक पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। निलंबित आईएफएस अफसर अशोक पटेल को आज ACB दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाया गया। ACB के मुताबिक कोर्ट ने पूछताछ के लिए रिमांड स्वीकार कर ली है।

 

करोड़ों की तेंदूपत्ता बोनस राशि का किया गबन

ACB ने इस मामले में जो FIR दर्ज किया है उसमें उल्लेख किया है कि सुकमा वनमंडल में जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित सुकमा अंतर्गत तेंदूपत्ता सीजन 2021 एवं सीजन 2022 हेतु प्राप्त प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि जो लगभग 3 करोड़ 62 लाख के आसपास है का अप्रैल का नगद आह्रण कर विभिन्न वन अधिकारियों एवं अन्य के द्वारा आपस में बाट लिया गया है। इस संबंध में अब्दुल शेख करीम के द्वारा प्रेषित शिकायत पर आर क्रमांक 56/2025 की शिकायत पंजीबद्ध किया गया था। उक्त शिकायत में आरोपित किया गया है कि, वनांचल के गरीब आदिवासियों के मेहनत में तेंदूपत्ता के बोनस की रकम जो लगभग 6.50 करोड़ की थी, को सुकमा वनमंडलाअधिकारी अशोक पटेल ने वन विभाग के अधिकारियो एवं वन मंण्डल से संबधित विभिन्न प्राथमिक लघु वनोपज समिति के प्रबंधकगण एवं पोषक अधिकारीगण के द्वारा फर्जी तरीके से निकाल ली गई है। इस FIR में उल्लेख किया
गया है कि गबन की गई रकम का कुछ हिस्सा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम और कुछ पत्रकारों को भी बांटा गया है। ACB की इस FIR पर जरा नजर डालिये :

error: Content is protected !!