आरंग। राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा के इलाके में महानदी से बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। यहां के ग्राम कागदेही में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने खनिज विभाग की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की और एक चैन माउंटेन मशीन सहित तीन हाइवा ट्रकों को जब्त किया है।

आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा के दिशानिर्देश पर तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि कागदेही में अवैध रूप से रैंप बनाकर महासमुंद जिले से रेत का परिवहन किया जा रहा था। इस संबंध में शिकायत मिलने पर प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया।

रेत की इस खुदाई में आरंग के रहने वाले विक्की साहू और सन्नी साहू  का नाम सामने आया है। इनकी मशीनें मौके पर रेत की खुदाई कर वहां में लोड करते हुए मिलीं।जिन पर सयुंक्त कार्रवाही कर आरंग थाने मे मशीन और गाड़ियों को पुलिस के सुपुर्द किया गया।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार गजानंद सिदार, खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा, लुकेश वर्मा और छबि साहू समेत अन्य अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।

You missed

error: Content is protected !!