रायपुर। सार्वजनिक स्थानों पर बर्थडे मानाने वालों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद शहर के उद्दंड युवा अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार यूथ कांग्रेस के युवा सड़क पर बर्थडे मना रहे थे, जिन्हे पहले तो CSP ने भगाया, मगर बाद में ये युवा दूसरी जगह पर केक काटने लगे। इस दौरान यहां से गुजर रहे एसएसपी की नजर इनके ऊपर पड़ गई और उन्हें इन सभी को सबक सिखाया।
हाईकोर्ट से सख्त निर्देश मिलने के बाद रायपुर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि जो भी सरेआम नियम तोड़े, चाहे वह कोई भी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसी कड़ी में बीती रात रायपुर के जयस्तंभ चौक पर एक बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर हंगामा हुआ। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप अपने दोस्तों के साथ यहां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सीएसपी ने उन्हें फटकार लगाते हुए वहां से खदेड़ दिया।
फिर ये सभी युवक सुंदर नगर में केक काटने वाले थे तभी एसएसपी ने इन्हे रंगे हाथों पकड़ लिया और सभी को थाने लाकर बैठा दिए। आगे की कार्रवाई करते सभी युवकों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और इनकी तस्वीरें जारी की है।
बीच सड़क पर कर रहे थे मस्ती
पुलिस ने अपने प्रेसनोट में बताया है कि दिनांक 16-17.02.2025 को रात्रि 01 बजे सूचना मिली कि सुन्दर नगर चौक में विनोद उर्फ भक्कू कश्यप एवं अन्य लोगों द्वारा आम सड़क पर दुपहिया वाहन / कार लगाकर बीच सड़क में बर्थडे मना रहे है। उक्त सूचना पर थाना डीडी नगर स्टाफ रवाना होकर सुन्दर नगर चौक पहुंचे तो विनोद उर्फ भक्कू कश्यप एवं अन्य लोगों के द्वारा बीच सड़क में दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी-04 पीबी-3788, वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएल-7140, वाहन क्रमांक सीजी-04 पीटी-3188, चारपहिया कार क्रमांक सीजी 04 एनटी-3526 को बीच सड़क पर खड़ा कर बर्थडे मना रहे थे तथा केक काट रहे थे। उक्त घटना से आम सड़क पर आवागमन बाधित होने पर प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
राहगीर ने की पुलिस से शिकायत
इस मामले प्रार्थी आशीष दास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना द्वारा दिनांक 17.02.2025 को 07 बजे थाना आकर शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उस रात्रि मैं अपने दोस्त से मिलने सुन्दर नगर चौक से होते हुए जा रहा था। उसी दौरान सुन्दर नगर चौक में विनोद उर्फ भक्कू एवं अन्य के द्वारा रास्ता रोककर केक काट रहे थे। आम रास्ता में गाड़ी खड़ी करके रास्ता जाम कर केक काटने वाले विनोद एवं उनके साथियो के विरूद्ध कार्यवाही चाहता हूँ कि शिकायत पर थाना डीडी नगर में अपराध 74/25 धारा 126 (2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
01. विनोद उर्फ भक्कू कश्यप पिता तीजराम कश्यप, उम्र 31 वर्ष, साकिन देवनगरी महादेव घाट रोड।
02. फरदीन खोखर पिता ताजुबदीन खोखर, उम्र 27 वर्ष साकिन ईदगाह भाठा रायपुर।
03. वैभव पाण्डेय पिता मनोज पाण्डेय, उम्र 29 वर्ष साकिन तेलीपारा फुलचौक रायपुर।
04. पीयुष राजपूत पिता शेषनारायण राजपूत, उम्र 29 वर्ष साकिन देवनगरी महादेव घाट रायपुर।
05. नितेश पाण्डेय पिता सुरेन्द्र पाण्डेय, उम्र 22 वर्ष साकिन श्रीराम नगर चंगोराभाठा रायपुर।
06 मुनेश गौतम पिता धरमलाल गौतम उम्र 22 वर्ष साकिन गोकुल धाम सोसायटी रायपुरा।
07. यश कोसले पिता प्रेम कोसले उम्र 25 वर्ष साकिन पटेल पारा कुशालपुर जिला रायपुर।
08. अभिषेक ठाकुर पिता इन्द्रजीत ठाकुर उम्र 24 वर्ष साकिन कबीर नगर गुरुद्वारा के पास रायपुर।
09. विकास जैन पिता विजय जैन उम्र 22 वर्ष साकिन विप्र नगर शनि मंदिर के पास रायपुरा।
10. आयूष साहू पिता विष्णु साहू उम्र 21 वर्ष साकिन श्रीराम वाटिका के पीछे टीचर कॉलोनी कोटा रायपुर।