बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक के बाद एक कई ऐसे घटनाक्रम हुए हैं, जिसको लेकर पार्टी की काफी बदनामी हो रही है। नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम के बाद सबसे पहले यहां के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय को और उसके बाद त्रिलोक श्रीवास को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी गई। और अब कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से बाहर करने की अनुशंसा जिला कांग्रेस कमेटी ने कर दी है।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता हार का ठीकरा एक दूसरे के सिर पर फोड़ रहे हैं। इस भीड़ में अब कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का नाम भी शामिल हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने विधायक श्रीवास्तव पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बिलासपुर आगमन पर एक भोज कार्यक्रम में मीडिया को दिए एक बयान को लेकर पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक काफी खलबली मची हुई है। विधायक श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी को सार्वजनिक रूप से झटकते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया और ‘तुमने मेरे सीने में छुरा घोंपा’ बोलकर ‘चपरासी कलेक्टर को निकाल रहे’ का बयान मीडिया में दिया था। जिसे आधार बनाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटा विधायक श्रीवास्तव के इस बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए पीसीसी चीफ से विधायक श्रीवास्तव के पार्टी से निष्कासन की अनुशंसा की है।

You missed

error: Content is protected !!