मुंगेली। लोरमी क्षेत्र में रिटायर्ड प्रधान पाठक के घर हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में राजकुमार कश्यप और तौहीद खान शामिल हैं, जो पहले भी कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम, सोने-चांदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया है।

चाकू और कट्टे की नोक पर की थी लूटपाट

मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 19 फरवरी को द्वारिका प्रसाद वैष्णव पिता लखन दास निवासी 62 वर्ष, निवासी मसना थाना लोरमी में बताया कि रात्रि करीबन 08.00 बजे वे किराना दुकान से समान लेकर अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था जिसे अंदर से खोलवाने पर दरवाजा के पीछे छिपे दो नकाबपोश लुटेरे उसे अंदर ले गये। यहां द्वारिका और उनकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर धमकाकर घर अंदर आलमारी में रखे गहने लगभग 10 तोला सोना और चांदी 01 किलो चांदी कीमती करीबन 08 लाख रूपये एवं नगदी रकम 03 लाख जुमला कीमती 11 लाख रूपये लूट कर ले गए।

संदेही निकला वारदात का सूत्रधार

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे) के द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया और अलग-अलग टीम गठित कर प्रकरण में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर संदेहियों का लगातार पता तलाश किया गया। विवेचना दौरान पूर्व के वारदातों में संलिप्त संदेही ठरकपुर निवासी राजकुमार कश्यप को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। पुलिस को बार-बार गुमराह कर रहे राजकुमार ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि वह इस वारदात में शामिल रहा है।

जेल में मिले और हुई दोस्ती

आरोपी राजकुमार कश्यप से पूछताछ में पता चला कि उसने राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र निवासी तौहीद खान और उसके साथियों को बुलाकर द्वारिका वैष्णव के घर लूटपाट करवाया। तौहीद और अन्य आरोपियों से उसकी दुर्ग की जेल में मुलाकात हुई थी, इसके बाद सभी एक दूसरे के संपर्क में थे। राजकुमार कश्यप को लूट के हिस्से में से 25 हजार रूपये मिले थे, इसमें से खर्च के बाद बचे हुए 14 हजार रूपये पुलिस ने बरामद किये गए।

घेरेबंदी कर पकड़ा गया तौहीद को

आरोपी राजकुमार कश्यप द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई। और इस दौरान एक आरोपी तौहीद खान पिता अकबर खान को इंदाबानी मोड़, थाना सोमनी नेशनल हाईवे मे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने वारदात होना स्वीकार किया। उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात के अलावा 02 नग मोबाईल व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल की जब्ती की गई। तौहीद ने लूट की नगदी रकम 90 हजार को अपने एचडीएफसी बैंक के खाता मे जमा करा दिया था। उसके पास नगदी और जेवर मिलकर कुल 734000 लगभग व 01 नग देशी कट्टा जप्त किया गया।

एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में दो और लुटेरों का पता चला है, जिनकी तलाश की जा रही है। इन सभी ने दूसरे राज्यों में भी वारदातों को जन्म दिया है। फिलहाल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ट्रेन हाईजैक और बैंक डकैती में रहे शामिल

उक्त दोनो आरोपियों द्वारा वर्ष 2013 में गैंग्सटर उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ट्रेन हाईजैक किया गया था एवं वर्ष 2014 में दुर्ग जिले में ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुई रॉबरी की घटना में हथियार उपलब्ध कराया गया था। उक्त आरोपियों द्वारा कोरबा, राजनांदगांव एवं अन्य जिलों में भी लूट, डकैती जैसे कई गंभीर अपराधो को अंजाम दिया जा चुका है।

You missed

error: Content is protected !!