रायपुर। विधानसभा में शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने बिलासपुर जिले के ग्राम लोफंदी में शराब पीने से छह ग्रामीणों की मौत का मामला उठाते हुए सवाल किया कि इन माैतों की वजह शासन की तरफ से अब तक नहीं बताई गई है। हकीकत यही है कि लोफंदी में शराब के सेवन से ग्रामीणों की मौत हुई है। ध्यानाकर्षण के जरिए इस मामले को उठाया गया। नेता प्रतिपक्ष ने स्थगन लाकर गंभीर विषय पर चर्चा की मांग की।

बता दें कि बिलासपुर जिले के ग्राम लोफंदी में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एक-एक करके छह लोगों की मौत हो गई थी। तब आरोप लगे थे कि जहरीली शराब के सेवन के चलते ये मौतें हुई हैं। चुनावी शराब को लेकर जमकर बवाल मचा था। इस मामले को विपक्ष द्वारा उठाये जाने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में इसे शराब की बजाय स्वाभाविक मौत होना करार दे दिया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस मामले में गठित कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में शराब पी-पीकर लोग मर रहे : महंत

इस मौके पर डॉ महंत ने कहा कि प्रदेश में लोग शराब पी-पीकर मर रहे, 10वीं, 12वीं के बच्चे शराब पी रहे हैं। आबकारी विभाग सोते रहता है, जगाने के लिए पुलिस विभाग को कहते हैं, पुलिस भी जाग कर सो जाती है। गली-गली में कोचिया पकड़े जा रहे हैं। जांच होनी चाहिए, शराब की बाढ़ इस कदर आई हुई है कि गुरुजी स्कूलों में शराब के नशे में आ रहे हैं। इसे रोकना जरूरी है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कच्ची शराब के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि हर अखबार प्रमुखता से खबरें छाप रहा है, फिर भी प्रशासन निष्क्रिय बैठा है।

गृहमंत्री ने दिया ये जवाब

नेता प्रतिपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बिलासपुर जिले में जो मौतें हुई है वह शराब के सेवन से हुई है, यह कहना सही नहीं है। गृह मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों और आशंका को सिरे से खारिज कर दिया। गृह मंत्री ने सदन को बताया कि लोफंदी में जिन ग्रामीणों की मौत हुई है,सभी का पीएम कराया गया है। कुंभज लहरे की मौत लो बीपी और अन्य बीमारी से हुई है। वे मानसिक रूप से बीमार भी थे। लोफंदी में जिन ग्रामीणों की मौत हुई है, वह बीमारी व स्वाभाविक है।

‘दूध के पैकेट की तरह बिक रही शराब’

नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में तो दूध के पैकेट की तरह शराब बेची जा रही है। इस पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जानी चाहिए। इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यह कहना सरासर गलत है। अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग बाहर से आने वाली शराब पर भी लगातार कारवाई कर रहा है। 1 लाख 24 हजार 63 लीटर शराबा पर अब तक जब्त की गई है। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टालरेंस पर काम कर रही है। नशे का कारोबार करने वालों की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है।

जांच दल की रिपोर्ट का इंतजार

गृह मंत्री ने कहा कि लोफंदी में ग्रामीणों की मौत का कारण जानने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। मृतकों की पीएम रिपोर्ट से अब तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शराब से मौतों की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

error: Content is protected !!