रायपुर। मंगलवार को जब पूरे शहर में नगर निगम का मतदान चल रहा था, तभी राजधानी की अनुपम नगर कॉलोनी में 60 लाख की डकैती हो गई। डकैतों ने घर में रहने वाले दो पुरूष, एक महिला को बांधकर इस वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने स्वयं को लाल सलाम गैंग का सदस्य बताया। वे लोग एक मारूति स्विफ्ट कार में पहुंचे थे। इनमें से एक सेना की वर्दी में बाकी सादे कपड़ों में थे। घटना के बाद दहशत में आए परिजनों ने खम्हारडीह थाने पहुंचकर शरण ली। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है। राजधानी की पुलिस निकाय चुनाव की व्यवस्था में व्यस्त थी, और डकैतों ने यह वारदात कर दी।
मकान को उड़ा देने की दी धमकी
इस वारदात में बंधक एक महिला प्रेमा वेलु ने मीडिया को बताया कि वह भीतर कमरे में लेटी हुई थीं। लगभग 3 बज रहे थे। उनकी एक बहन बाजू में बैठी थीं। भीतर के एक अन्य कमरे में उनका भाई मौजूद था। उन लोगों ने पहले मेरा मुंह दबाया और कहा कि हम जंगल से आए हैं, गोली मार देंगे। हम लाल सलाम गैंग से हैं। ज्यादा चिल्लाओगे तो घर को उड़ा देंगे। यह कहते हुए उसने मेरे गले का चेन खींचा, गले में दबाव बनने पर मैंने निकालकर दे दिया। मेरी बहन और भाई को दबाकर हाथ-पैर बांध दिया। मुंह में टेप चिपका दिया, और भीतर कमरे से कैश लेकर भाग गया।
जमीन बेचकर मिले थे 60 लाख रूपये
एक पीड़ित मनोहरन वेलु ने बताया कि वे अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नगद रकम घर पर रखे थे। इसी बीच तीनों डकैत परिवार के लोगो को बंधक बना लिया और पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी। घर में रखे 60 लाख रुपए रकम की डकैती कर फरार हो गए। वे जमीन बिक्री के बाद घर में रकम होने की बात जानते थे।
जानकार ने दिया वारदात को अंजाम
पूरी वारदात को करीब एक घंटे में अंजाम देकर डकैत भाग निकले। खम्हारडीह और क्राइम ब्रांच पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि परिवार के ही किसी जानकार ने ही यह वारदात करवाई या कुछ लोगों की मदद से की होगी। जो यह जानता है कि प्रापर्टी बिक्री की रकम घर में है।
इस वारदात के बाद पुलिस की 15 अलग-अलग टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।
डकैतों में महिला भी थी शामिल
पुलिस की पूछताछ में पीड़ितों ने बताया कि 5 डकैतों में 1 महिला डकैत भी शामिल थी। उक्त महिला ने ही घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी का इंजेक्शन भी लगाया, जिसके बाद वो बेहोश हो गई। पुलिस को घर के अंदर से बेहोशी के इंजेक्शन का निडिल भी मिला है, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में 4 डकैत ही उतरते हुए नजर आ रहे है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि पीली रंग की साड़ी में एक महिला भी मौजूद थी जो संभवतः थोड़ी देर बाद कार से उतरी।हालांकि कुल डकैत कितने थे इसको लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टी नहीं की है।
पुलिस सूत्र बताते है कि पीड़ित परिवार ने पिछले दिनों आर्मी ऑफिस में शिकायत की थी, शिकायत किस संबंध में की गई थी ये स्पष्ट नहीं हो सका है।