पलामू। पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र से एक खतरनाक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य उपेंद्र भुईयां कई वारदातों में शामिल था। 26 वर्षीय उपेंद्र पिछले साल चतरा के कुंदा में अफीम की खेती नष्ट करने गए दो पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल था।

नक्सली कमांडरों को गाना सुनाकर मनोरंजन करता था

उपेंद्र 15 लाख रुपए के इनामी नक्सली आक्रमण गंझू के दस्ते का सदस्य है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर .315 बोर की 652 गोलियां बरामद की है।

उपेंद्र महज 14 साल की उम्र में टीएसपीसी के बाल दस्ता से जुड़ा था। शुरुआत में वह नक्सली कमांडरों को गाना सुनाकर मनोरंजन करता था। 2021 से वह टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य बन गया।

लेवी वसूली के आठ मामले हैं दर्ज

एसपी रीष्मा रमेशन के अनुसार, उपेंद्र की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। चतरा जिले में उस पर हत्या और लेवी वसूली के आठ मामले दर्ज हैं। पलामू और लातेहार में भी उस पर दो-दो केस दर्ज हैं।

चट्टान के नीचे गड्ढे में छिपाई गई गोलियां भी बरामद

पुलिस को सूचना मिली थी कि उपेंद्र, केदल के रास्ते अपने गांव नागद आने वाला है। एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार शाम 6:40 बजे केदल के जंगल में सिकदा मोड़ के पास घेराबंदी की।

एक व्यक्ति को चादर ओढ़कर जाते देख पुलिस ने रोका। भागने की कोशिश के दौरान उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान उपेंद्र भुईयां के रूप में बताई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक चट्टान के नीचे गड्ढे में छिपाई गई गोलियां भी बरामद कीं।

You missed

error: Content is protected !!