छत्तीसगढ़ के सरगुजा जैसे आदिवासी बाहुल्य इलाके में क्रिकेट सट्टे का बड़ा करोबार संचालित हो रहा था। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए क्रिकेट सट्‌टा संचालित करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त खातों में 40 करोड़ रूपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी भी पुलिस को मिली है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में क्रिकेट मैच में चल रहे सट्‌टा का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पांच नग मोबाइल, तीन नग बैंक खाता और 40 करोड़ रूपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है।

घर पर ऑफिस बनाकर चला रहा था सट्टा

दरअसल, सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिली कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर में ऑफिस बनाकर क्रिकेट मैच मे ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। इस सूचना पर एसपी योगेश पटेल ने आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई। घर के अंदर तीन व्यक्ति कुर्सी में बैठ कर प्लास्टिक टेबल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाइल, रजिस्टर, पैसा व अन्य सामान रख कर एलईडी टीव्ही में क्रिकेट लीग मैच में सट्टा खेलते एवं खिलवाते मिले।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की पिता प्रयाग राज अग्रवाल (27वर्ष) साकिन बिलासपुर, श्रीकांत अग्रवाल पिता स्व. बाबूलाल अग्रवाल (46 साल) साकिन महामाया रोड सुदामा होटल के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर, राहुल कुमार सोनी आत्मज शंकर प्रसाद सोनी (23 साल) चांदनी चौक शास्त्री नगर कोतवाली अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया गया ।

ऑनलाइन प्लेटफार्म बनकर खिला रहे थे सट्टा

आरोपियों से घटना के संबंध मे बारिकी से पूछताछ करने पर सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर ”विन बज पोर्टल” पर क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर ऑन लाईन सट्टा संचालित करना बताये। राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की द्वारा अपने मोबाइल में वाट्सअप नम्बर में सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप में ऑनलाईन सट्टा प्लेटफार्म में जीत हार व लेन-देन करने की बात स्वीकार की। आरोपी अर्जुन गुप्ता 20 साल साकिन शिकारी रोड नाला के पास थाना अम्बिकापुर व मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी सुधीर गुप्ता आत्मज रामलखन गुप्ता 38 वर्षअम्बिकापुर को भी गिरफ्तार किया गया।

फर्जी सिम का कर रहे थे इस्तेमाल

पुलिस टीम ने सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप से जुड़े सदस्य अमन करारिया को तलब कर पूछताछ किया गया। आरोपी ने बताया कि अपने पिता के नाम से सिम लेकर चलाना बताया। पुलिस ने अन्य ग्रुप के सदस्यों के संबंध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि सुधीर गुप्ता, सोम गुप्ता को एक फेक सिम दिया था। जिससे सोम गुप्ता व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एडमिन बनकर उपयोग करता था। पुलिस टीम द्वारा सोम गुप्ता को तलब कर पुछताछ किये जाने पर सुधीर गुप्ता के कहने पर सौरभ यादव, साहिल गुप्ता व अमन करारिया के साथ मिलकर सुधीर गुप्ता के लिए काम करना बताये।

पुराने सटोरियों के साथ मिलकर बनाया गिरोह

आरोपियों ने पूछताछ किये जाने पर बताया कि उन्होंने पूर्व में गिरफ्तार सटोरियों के साथ मिलकर ऑनलाईन स‌ट्टा खेलने व खेलवाने का काम शुरू किया। साथ ही अवैध धन के लेनदेन के लिए फर्जी खाता खोलवाकर आपराधिक षड़यंत्र कारित करने का अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया।

सट्टे के लेनदेन के लिए लोगों से खुलवाए खाते

इस कारोबार में अवैध धन के आदान प्रदान किये जाने हेतु एक शख्स अम्मी द्वारा कई व्यक्तियों के खाते खुलवाकर आरोपियों को दिए गए। इस शख्स को पकड़कर पूछताछ किया गया तब उसने अपना नाम  अम्मी गिरी पिता सुदामा गिरी उम्र 23 साल सा० बोंदीया दरीपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर सट्टा खिलवाने हेतु आरोपियों को बैंक खाता प्रदान करना स्वीकार किया गया।

खातों में मिला करोड़ों का ट्रांजेक्शन

आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 05 नग मोबाइल एवं 03 नग बैंक खाता जप्त किया गया है। प्रकरण सदर मे अभी तब बैंक खातों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने पर लगभग 40 करोड़ रूपये का ऑनलाईन ट्रांजेक्शन किया जाना पाया गया है एवं अन्य बैंकों से जानकारी अप्राप्त है। प्रकरण में आरोपीगण द्वारा सुसंगठित तौर पर कई व्हाट्सअप समूह बनाकर, फर्जी सिम, फर्जी खातों, हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विनबज और स्काईएक्सचेंज प्लेटफार्म से सट्टा खेलाये जाने का गंभीर साक्ष्य मिले हैं, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 38/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) बी. एन. एस. के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पकड़े गए ये आरोपी

01. सौरभ यादव उर्फ भोलु पिता संतोष यादव उम्र 20 साल साकिन नमनाकला पंचदेव मंदिर के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (02) साहिल गुप्ता पिता संजीव गुप्ता उम्र 21 साल साकिन देवीगंज रोड महाराजा गली के समाने थाना कोतवाली अम्बिकापुर (03) अमन करारिया पिता किशोर करारिया उम्र 26 साल साकिन नेहरू विद्या मंदिर स्कुल के पास नमनाकला थाना कोतवाली अम्बिकापुर (04) सोम गुप्ता उर्फ लालु पिता अनिल गुप्ता उम्र 26 साल साकिन देवीगंज रोड महाराजा गली के सामने थाना कोतवाली अम्बिकापुर (5) अम्मी गिरी पिता सुदामा गिरी उम्र 23 साल सा० बोंदीया दरीपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर।

 

error: Content is protected !!