रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय, और पंचायत चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है मगर परिस्थितियों को देखते हुए ये चुनाव टल सकते हैं। केन्द्रीय बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो रही हैं। वहीं CG बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं। इस वजह से चुनाव दो महीने टल सकता है।
15 के बाद चुनाव कराने की है तैयारी
प्रदेश में नगरीय निकाय, और पंचायत के चुनाव साथ-साथ कराने की तैयारी चल रही है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव कराने की योजना बनाई थी लेकिन अब चुनाव टल सकता है। वजह यह है कि प्री-बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है, और 15 फरवरी से सीबीएसई, आईसीएससी की परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रदेश में करीब ढाई हजार सीबीएसई स्कूल हैं।
वहीं सीबीएसई के बाद 1 मार्च से छत्तीसगढ़ की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी।
शिक्षकों की ड्यूटी लगती है चुनाव में
नगरीय और पंचायत चुनाव दो महीने चलेंगे। चुनाव प्रक्रिया में शिक्षक वर्ग की भागीदारी रहती है। ऐसे में जनवरी के आखिरी में अथवा फरवरी में चुनाव कराने से प्रक्रिया में दिक्कत आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव अब अप्रैल मध्य या मई में चुनाव कराने पर विचार हो रहा है। आने वाले दिनों में इसको लेकर फैसला हो सकता है। वैसे भी सभी निकायों में प्रशासक बिठाए जा चुके हैं, और कार्यकाल खत्म होने के छह महीने के भीतर चुनाव कराने का प्रावधान है।