रायपुर। पुलिस ने लगभग 60 लाख रूपये कीमत के गुम हुए 300 मोबाईल फोन को एसएसपी लाल उमेद सिंह के हाथों स्वामियों के‌ सुपुर्द किया। अधिकांश मोबाइल देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक बीते एक वर्ष में 2.25करोड़ रूपये कीमत के 1051 गुम हुए मोबाईल फोन वापस कए जा चुके हैं।

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

नागरिकों के गायब हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के दौरान साईबर यूनिट की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल वर्तमान में उपयोग कर रहे मोबाइल धारकों को उसके गुम होने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल रायपुर में जमा करने को कहने पर कई लोगों द्वारा फोन को बंद भी कर दिया जाता था। इस पर अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय कर उनकी तस्दीक और थाने में जमा करा कुरियर के माध्यम से मंगाया गया। इस दौरान कुछ मोबाईल धारकों ने स्वयं भी कुरियर से भेजा।

इस मौके पर लोगों ने खोया मोबाइल वापस मिलने पर ख़ुशी का इजहार किया।

पुलिस ने की ये अपील

रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील की है, कि मोबाईल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www-ceir-gov-in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

रायपुर पुलिस आम जनता से अपील की है, यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाइल फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में प्राप्त होता है, तो ऐसे मोबाइल फोन को तत्काल साइबर सेल, सिविल लाइन रायपुर में जमा करेंl मोबाइल फोन जमा करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा।

You missed

error: Content is protected !!