मुंबई। मशहूर एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर पर देर रात एक अज्ञात शख्स घुस गया और रात को करीब 2 बजे चाकू से हमला कर दिया है। जिससे बाद गंभीर हालत में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी की नीयत से घर पर घुस था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ अली खान पर हमला कर वहां से भाग गया और किसी ने उसे देखा तक नहीं। पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है। सवाल ये उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गया।
बता दें कि दोनों के बीच में रात के 2 बजे हाथापाई भी हुई। धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए। उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है।
डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन : डॉ. नीरजलीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया। उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह वार हुए हैं। दो गहरे वार हैं, इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने उनका ऑपरेशन किया।
चोर घुसा तो पूरा परिवार सो रहा था
इसके साथ ही खबर है कि जब उनके घर पर चोर का हमला हुआ उस दौरान पूरा खान परिवार एक साथ घर में ही था और एक्टर अपनी पत्नी करीना और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे. पुलिस के अनुसार, चोर ने घर के अंदर घुसा और इसी दौरान उसकी एक्टर के संग झड़प हुई और इस दौरान जब घर के सदस्य जाग गए तो चोर मौके से फरार हो गया और पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है