ACB Trap: छत्तीसगढ़ में ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने कांकेर में एक रिश्वतखोर अफसर को पकड़ा है। यह अफसर राजस्व विभाग का रेवेन्यू इंस्पेक्टर है। आरोप है कि मात्र 10 डिसमिल जमीन का डायवर्सन रिपोर्ट बनाने के लिए आरआई ने 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी में कर दी।

योजना बनाकर किया ट्रैप

एसीबी की टीम ने दुर्गूकोंदल में तैनात राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की 10 डिसमिल जमीन डायवर्सन के रिपोर्ट बनाने आरआई दुर्गूकोंदल ने 50 हजार रुपये मांग की थी।

महीनों से घुमा रहा था आर आई

नरसिंह उइके ने बताया कि डायवर्सन रिपोर्ट बनाने के लिए आरआई 3 महीने से घुमा रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की शिकायत पर आरआई आफिस में छापा मारा। ब्यूरो की कार्रवाई में आरआई को रिश्वत की रकम लेने के बाद रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!