कोरबा। सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य वारदात को कारोबारी के ही नए और पुराने ड्राइवर ने अंजाम दिया था। वारदात का मकसद कारोबारी की दुकान में चोरी के लिए यहां से चाबी गायब करना था, लेकिन मालिक द्वारा देख लिए जाने के चलते उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
चंद मिनटों में कर दी कारोबारी कारोबारी की हत्या
बता दें कि यह घटना 5 जनवरी की रात 9.40 से 9.59 के बीच हुई। कारोबारी गोपाल राय और उनकी अस्वस्थ पत्नी घर पर थे। ड्राइवर सूरज गोस्वामी और आकाश गोस्वामी ने अपने साथी मोहन मिंज के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी क्रेटा कार, सूटकेस और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
पुलिस के सामने रहकर देता रहा चकमा
कमाल की बात ये है कि इतने खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर भागा नहीं, बल्कि पुलिस और लोगों को चकमा देते हुए वहीं मौजूद रहा, यही नहीं अंत्येष्टि से लेकर अन्य कार्यों में भी वह शामिल होता रहा। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन में से दो आरोपियों आकाश गोस्वामी व मोहन मिंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को इस तरह मिला सुराग
पुलिस को इस घटना का सुराग घर के सीसीटीवी फुटेज से मिला। फुटेज में दो संदिग्धों को घर में घुसते और बाद में कार लेकर जाते हुए देखा गया। कार परसाभाठा बालको मार्ग में मिली। जांच के दौरान, कार की पार्किंग में खून के धब्बे मिले, जिससे पता चला कि आरोपियों में से कोई घायल था। पुलिस ने मैन्युअल जांच के जरिए मोहन मिंज को हिरासत में लिया, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
पैसों की जरूरत बनी अपराध की वजह
आरोपी आकाश गोस्वामी को पैसों की सख्त जरूरत थी। उसने अपने भाई सूरज और मोहन मिंज के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई। आरोपियों को पता था कि गोपाल राय घर लाते समय सूटकेस में दुकान की चाबी रखते हैं। 25 दिसंबर को ही वारदात करने की योजना बना ली गई थी। इनकी योजना थी कि वे घर से दूकान की चाबी चुरायेंगे और रात को दुकान में चोरी करेंगे।
पहचाने जाने के चलते कर दी हत्या
5 जनवरी की रात, तीनों आरोपी घर के पास खंडहर में छिपे थे। जैसे ही गोपाल राय घर पहुंचे और उनका बेटा नचिकेता दुकान चला गया, तीनों दीवार फांदकर घर में घुस गए। सूरज मंदिर में छिपा हुआ था, लेकिन गोपाल राय ने उसे देख लिया। पहचान हो जाने के डर से सूरज ने मोहन और आकाश के साथ मिलकर धारदार हथियार से गोपाल राय की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सूटकेस और दुकान की चाबी लेकर फरार हो गए। हथियार और सूटकेस को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने सूरज गोस्वामी और मोहन मिंज को गिरफ्तार कर लिया है। पुराना ड्राइवर सूरज गोस्वामी और एक आरोपी आकाश का बड़ा भाई अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।