अम्बिकापुर। क्रिकेट मैच में करोड़ों का सट्टा लगाकर अवैध धन के आदान-प्रदान हेतु फर्जी खाता खोलकर आपराधिक षड्यंत्र करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों द्वारा रूम में ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर रुपये का दांव लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का खेल खेलवाने की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
दर्जनों बैंक खाते बरामद
मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है। प्रकरण में 30 बैंक खातों से सम्बंधित लेनदेन की जानकारी लेने पर 15 करोड़ रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होना पाया गया है। मामले में जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ मामले में मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी सुधीर गुप्ता फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में मुखबिर तैनात किये गये थे, इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता अपने निवास मे लुक छिपकर रह रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर मामले में मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी सुधीर गुप्ता की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम सुधीर गुप्ता अम्बिकापुर का होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से जब्त अलग-अलग धारकों का एटीएम, पासबुक, चेक बुक, मोबाइल सिम, आधार कार्ड की मूल प्रति व छायाप्रति के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा खेलने व खेलवाने का काम करना सहित अवैध धन के आदान प्रदान हेतु फर्जी खाता खोलवाकर आपराधिक षड्यंत्र करना स्वीकार किया गया।
सैकड़ों ATM कार्ड और सिम जब्त
आरोपियों व मास्टर माइंड सुधीर गुप्ता के घर से जब्त विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड 234 नग, विभिन्न कंपनी का केवल सिम 77 नग, विभिन्न बैंकों का चेक बुक 78 नग, विभिन्न कम्पनी का मोबाईल सिम लगा 73 नग, विभिन्न बैंकों का पास बुक 81 नग, विभिन्न यूपीआई का बार कोड स्कैनर 08 नग, में से अभी तब 30 बैंक खातों का संबंधित बैंकों से जानकारी प्राप्त करने पर लगभग 15 करोड़ रूपये का ऑनलाईन ट्रांजेक्शन किया जाना पाया गया है एवं अन्य बैंकों से जानकारी अप्राप्त है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा उक्त बैंक खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर ऑनलाईन सट्टा के माध्यम से करोड़ों रूपये का लेन-देन किया जाना पाया गया हैं।
ज्ञात हो कि 13 जनवरी को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे में ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का खेल पैसा रूपया का दाँव लगाकर खेलवा रहा हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
छापे में इस तरह का मिला नजारा
पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा अवैध जुआ सट्टा के मामले मे पुलिस टीम कों सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये, इसी क्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौक़े पर रेड कार्यवाही करने पर सरगुजा सायकल स्टोर के सामने पतली व सकरी गली में पहला कमरा का लोहे का दरवाजा खुला मिला जिसके अंदर प्रवेश करने पर तीन व्यक्ति कुर्सी में बैठ कर एक प्लास्टिक टेवल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाईल, रजिस्टर, पैसा, व अन्य सामान रख कर एलईडी टीव्ही में किकेट लिग मैच मे सट्टा खेलते एवं खेलवाते हुए मिले।
प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी तीनों निवासी अम्बिकापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में बारिकी से पूछताछ करने पर सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर हमेशा क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर विन बज पोर्टल पर ऑन लाईन सट्टा का खेल खेलना व खेलवाना बताये। राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की द्वारा अपने मोबाइल में चलाये जा रहे वाट्सअप नम्बर में सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप जिसमें ग्रुप के सदस्य साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा प्लेटफार्म में जीत हार व लेन देन करना बताया।
आरोपी अर्जुन गुप्ता के साथ मिलकर दूसरे व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक का पास बुक तीनों का छायाप्रति से ही बिना धारक की उपस्थिति के ही क्यूआर कोड स्कैनर जनरेट करवाना बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी अर्जुन गुप्ता की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की गई। उसने दुगना पैसा कमाने के लिए आरोपियों का सट्टा खेलने व खेलवाने में सहयोग करना स्वीकार किया। आरोपी अर्जुन गुप्ता अम्बिकापुर को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।