जगदलपुर। दो दिन पूर्व बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किये थे। इस मामले को लेकर नक्सलियों के सचिव ने पत्र जारी करते हुए खुलासा किया कि मुठभेड़ में 12 नहीं कुल 18 नक्सली मारे गए हैं। इस दौरान स्टेट कमेटी मेंबर दामोदर राव भी मारा गया, जो तेलंगाना स्टेट कमेटी का सचिव था। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर 50 लाख का इनाम घोषित था।

नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया।

मारे गए दामोदर के ऊपर 50 लाख का इनाम भी था, इसके अलावा पीपीसीएम हूंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव के मारे जाने की भी नक्सलियों ने जानकारी दी है। गौरतलब है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे, संभव है कि शेष नक्सलियों के शव उनके साथी उठाकर ले गए होंगे।

You missed

error: Content is protected !!