जांजगीर-चांपा। आज एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने घूसखोरी के मामले में वरिष्ठ हैंडलूम निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मामला जांजगीर चांपा के हथकरघा कालेज का है। प्रदेश के एकमात्र हथकरघा कॉलेज में एसीबी की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक सहायक संचालक हथकरघा को स्टॉक रिपोर्ट की जानकारी देनी थी। पता चला है कि तीन बुनकर समिति के कामों पर रोक को लेकर कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी थी। उसी रिपोर्ट के एवज में वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान ने महेन्द्र देवांगन पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्यक्ष से 2 लाख रुपये की डिमांड की थी। देवांगन ने इसकी शिकायत ACB से कर दी। जिसके बाद निरीक्षक को रेंज हाथ पकड़ने की योजना तैयार की गई।

पहली किस्त के रूप में आज के दिन 50 हजार रुपये देने पर सहमति बनी थी। आज जैसे ही पहली किस्त निरीक्षक को दी गयी, एसीबी ने छापा मारकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

You missed

error: Content is protected !!