APAAR ID. इन दिनों स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनाने का काम चल रहा है। सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में यह काम चल रहा है। APAAR का फुल फॉर्म है ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री। यह आईडी प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक इतिहास का एक विस्तृत और स्थायी अभिलेख तैयार करने में मदद करेगी। जिसमें कोर्स, अंक, सर्टिफिकेट सहित विभिन्न संस्थानों से प्राप्त उपलब्धियां शामिल होंगी। यह सब डिजी लॉकर के साथ इंटीग्रेशन से संभव होगा.

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ स्कीम के तहत बन रहा अपार

शिक्षक बताते हैं कि अपार आईडी केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ स्कीम के तहत बन रही है। इसमें प्रत्येक छात्र को एक 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर मिलेगा। अपार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना है। हालांकि यह काम स्कूलों द्वारा पूरा किया जाना है।

अपार आईडी में ये होगी डिटेल

शिक्षक बताते हैं कि अपार आईडी में छात्र की पूरी पढ़ाई-लिखाई की डिटेल होगी। इस आईडी कार्ड पर छात्रों के लिंग, जन्मतिथि, पैरेंट्स का पता और फोटो होगी. इसके अलावा इसमें मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री-डिप्लोमा प्रमाण पत्र, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज जैसे डेटा भी होंगे।

छात्रों के लिए बनाई जा रही 12 अंकों की अपार आईडी हर शैक्षणिक जानकारी को संग्रहित करेगी। लेकिन क्या यह डिजी लॉकर से जुड़े डेटा और आधार कार्ड की अनिवार्यता के साथ प्राइवेसी के सवाल नहीं उठाती? माता-पिता की सहमति के बावजूद, क्या यह डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा?

आधार से जुड़ी होगी अपार आईडी

शिक्षक बताते हैं कि अपार आईडी को छात्र के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। अगर छात्र नाबालिग है तो अपार आईडी बनाने के लिए माता-पिता से अनुमति जरूरी है। छात्र का आधार कार्ड अपार आईडी से माता-पिता की सहमति से ही जोड़ा जाएगा। माता-पिता कभी भी अपनी सहमति वापस लेने का विकल्प चुन सकते हैं।

ऐसे बनेगा अपार आईडी कार्ड

अपार आईडी कार्ड स्कूल से बनेगा. स्कूल अपार के पोर्टल https://apaar.education.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके लिए स्टूडेंट के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर बच्चा नाबालिग है, तो माता-पिता को कंसेंट फॉर्म भरना होगा।

नहीं बनवाने पर हो सकती है समस्या

अगर किसी छात्र के पास अपार आईडी नहीं है, तो उसे स्कूल और पढ़ाई से जुड़े कागज और सर्टीफिकेट बनवाने में समस्या होगी। अपार आईडी कार्ड, छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज़ों को एक जगह इकट्ठा रखता है। इससे छात्रों को अपने शैक्षणिक कागजात का डुप्लीकेट दस्तावेज़ बनाने में परेशानी नहीं होगी।

error: Content is protected !!