रायपुर। CGPSC घोटाले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है। इस मामले में नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को CBI ने गिरफ्तार किया है। नितेश सोनवानी PSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे हैं और उन्हें सोनवानी के दत्तक पुत्र के रूप में जाना जाता है। सीबीआई ने नितेश सोनवानी व ललित गनवीर को कोर्ट में पेश कर दिया है। इससे पहले पीएससी के पूर्व चेयरमैन, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक के अलावे एक उद्योगपति को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पूछताछ के लिए बुलाया था CBI ने

बता दें कि नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। CBI की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। कल दोपहर 2 बजे ही CBI की ओर से पूछताछ के लिए दोनों को बुलाया गया था। लंच के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। CBI दोनों को रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। वकीलों की बहस के बाद दोनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर CBI के हवाले किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!