ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी 20 साल की बेटी को भरी पंचायत और पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। शादी चार दिन बाद थी। लड़की ने दो दिन पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह किसी और से प्यार करती है। पिता उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराना चाहता था। मंगलवार रात 8 बजे आदर्श नगर, महाराजपुरा में यह घटना हुई। पिता ने बेटी के चेहरे पर गोली मारी। इसके बाद वह 10 मिनट तक कट्टा और पिस्टल लहराता रहा। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चचेरा भाई फरार हो गया, मगर बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

गुर्जर समुदाय का है मामला

यह पूरा मामला ग्वालियर (Gwalior) के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित आदर्श नगर कॉलोनी का है। मृतका का नाम तनु गुर्जर है। तनु की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन वह इस शादी के खिलाफ थी। तनु गुर्जर किसी और से प्यार करती थी जिससे वो शादी करना चाहती थी। जो घर वालों का मंजूर नहीं था। तनु ने इस शादी का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था।

तनु ने जारी किया था VIDEO

इसी को लेकर तनु ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें उसने कहा था कि उसके बाद पिता जबरन शादी करना चाहते हैं, मैं किसी और से प्यार करती हूं। तनु ने वीडियो में बताया था उसके परिवार वाले शादी करने का दबाव बना रहे हैं। वीडियो में तनु ने कहा, ‘मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं। मेरा परिवार पहले तो राजी हो गया, लेकिन बाद में मना कर दिया। वे मुझे रोज़ मारते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। अगर मुझे कुछ हुआ, तो मेरा परिवार जिम्मेदार होगा.’ भीकम मावई (विक्की से) आगरा का रहने वाला है। अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

VIDEO देख पुलिस घर पर पहुंची

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया, जिसके बाद पुलिस सीधे उसके घर पहुँच गई। महिला एसआई और दो जवानों की टीम तनु के घर पहुंची। इस मामले में घर पर पंचायत चल रही थी। जहाँ पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल मौजूद थे। पंचायत के दौरान तनु ने घर पर रहने से इनकार कर दिया। उसने कहा, सुरक्षा के लिए वन-स्टॉप सेंटर भिजवा दिया जाए।

इसके लिए तनु के परिवार वाले तैयार नहीं थे, उन्होंने कहा वो तनु से अकेले बात करना चाहते हैं। फिर भरी पंचायत में पिता ने बंदूक से अपनी बेटी की छाती में गोली मार दी। वहीं भतीजे ने माथे, गर्दन और उसकी आंख और नाक के बीच के हिस्से में गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज सुनकर सभी सन्न रह गए।

पुलिस पर भी तान दी बंदूक

इतना ही नहीं पिता-पुत्र ने पुलिस और अन्य लोगों पर भी गोली तान दी। पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा। पुलिस ने जैसे तैसे हथियार छीनकर पिता महेश को गिरफ्तार किया। वहीं राहुल पिस्तौल लेकर भाग गया।

‘हत्या के बाद बोला पिता, पछतावा नहीं गर्व है’

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि उसे बेटी की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। इज्जत की बात थी, इसलिए गोली मार दी, उसको जरा भी दुख नहीं है, बल्कि उसे गर्व है। मामले में पुलिस ने युवती के चचेरे भाई राहुल गुर्जर को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से हथियार भी जब्त कर लिए हैं।

जांच में सामने आया कि महेश की बेटी तनु और उसके मित्र विक्की की मुलाकात 6 साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। तब तनु 14 साल की थी।

मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस के सामने तनु की हत्या नहीं हुई है। पुलिस ने कुछ देर पहले परिजन को समझाया था। उसकी हत्या बंद कमरे में की गई है।

You missed

error: Content is protected !!