महासमुंद। आबकारी विभाग की सांकरा, बसना, सरायपाली सयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त सांकरा में लावारिस अवस्था में 627 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 12500 कि. ग्रा. मदिरा बनाने योग्य महुआ लाहन जप्त की गईं, उपरोक्त सामग्री का कुल बाजार मूल्य 7,50,400/ रु हैl

 

महासमुंद जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश  एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी निधीष कुमार कोष्टी एवं मण्डल प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत उतेकेल जंगल में नाला किनारे चल रहे अवैध शराब भट्ठियों में पृथक-पृथक छापामार कार्यवाही की गई। टीम सबसे पहले ग्राम उतेकेल के जंगल में नाला किनारे पहुंची। इस दौरान भट्ठी चला रहे लोग भाग खड़े हुए। ऐसे में गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लिए जाने पर हाथ भट्टी चढ़ता भट्टा के दो सेट को नष्ट कर कुल जुमला 460 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब (बाजार मूल्य – 92000/- रु.) जप्त कर मदिरा को सील बंद कर कब्जे में लिया गया एवं 50 कि. ग्रा. क्षमता वाली 180 नग बोरियों में भरी 9000 कि.ग्रा. मदिरा बनाने योग्य महुआ लाहन (बाजार 450000/ रु) जप्त कर लाहन का सेंपल लेकर शेष नष्ट किया गयाl

दूसरे भट्ठे में भी भारी मात्रा में शराब जब्त

इस दौरान ग्राम उतेकेल के जंगल में नाला किनारे सघन जाँच निरिक्षण करने पर हाथ भट्टी चढ़ता भट्टा एक और सेट मिला, जिसे नष्ट कर कुल जुमला 167 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराबये (बाजार मूल्य 33,400/- रु.) जप्त कर मदिरा को सील बंद कर कब्जे में लिया गया एवं 50 कि. ग्रा. क्षमता वाली 70 नग बोरियों में भरी 3500कि.ग्रा. मदिरा बनाने योग्य लाहन (बाजार मूल्य 175000/ रु) जप्त कर, लाहन का सेंपल लेकर शेष नष्ट किया गयाl

लावारिस प्रकरण दर्ज किया विभाग ने

उपरोक्त जप्त मदिरा एवं लाहन का लावारिस अवस्था में पाया जाना छ. ग.आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1)( क) (च) 34(2) 59 (क) के तहत उल्लंघन होना पाया। साकिन उतेकेल घटना स्थल से नजदीक होने के कारण उक्त मदिरा एवं लाहन किसी एक व्यक्ति की है कि पता साजी करने पर किसी का कही भी पता नहीं चल सका। अतः समक्ष गवाहन धारा 34(1)( क) (च) 34(2) 59 (क) के तहत लावारिस प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया।

 

उपरोक्त कार्यवाही वृत्त सांकरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक हृदय कुमार तिरपुड़े के नेतृत्व में की गईl कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक दरसराम सोनी, अनिल कुमार झारिया, आबकारी मुख्य आरक्षक पी. माधव राव एवं आबकारी सांकरा व बसना स्टॉफ उपस्थित थे l

You missed

error: Content is protected !!