महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी निधीश कोष्टी के मार्गदर्शन में आज आबकारी वृत्त बागबाहरा अंतर्गत ग्राम बोड़रीदादर के पास आरोपी सनत जोशी पिता अंकाल जोशी निवासी मंदिर हसौद रायपुर के कब्जे से कुल 27.4 लीटर ओडिशा राज्य निर्मित ज़ेबरा छाप (17 पाउच सभी 200 एमएल वाले) और हिरण छाप (120 पाउच सभी 200 एमएल वाले) मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश वर्मा, विकास बढ़ेन्द्र तथा शिव शंकर नेताम एवं अन्य आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!