दुर्ग। अपने प्रेमी के साथ मिलकर लाखों रुपए की ठगी करने वाली बेटी के खिलाफ उसके पिता ने ही थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। नेवई पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लिया लोन
पुलिस के मुताबिक रिसाली निवासी रेलवे कर्मी नरेंद्र ध्रुव ने शिकायत दर्ज कराई है कि शौर्य जीत साहू और खुशबू ध्रुव ने मिलकर उसकी पत्नी जो कि सरकारी स्कूल में व्याख्याता है, के दस्तावेज का गलत उपयोग कर विभिन्न बैंक, प्राइवेट कंपनी से लोन लेकर परिवार वालों के साथ 54.22 लाख से अधिक रकम की ठगी की।
CA की पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती, फिर किया ये काम
आरोपी शौर्य जीत साहू और उसकी बेटी खुशबू ध्रुव अपने मोबाइल नंबर द्वारा दस्तावेजों का दुरुपयोग भी किया है। बैंक एवं प्राइवेट कंपनी से मिलने वाले लोन को शौर्य जीत ने अपने पिता आशीष नगर रिसाली निवासी योगेश साहू तथा अपनी माता के खाते में 41 लाख 98 हजार रुपए की रकम भेजी है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी की बड़ी बेटी खुशबू ध्रुव की जान पहचान मोहल्ले के ही शौर्य जीत साहू से थी। वर्ष 2022 में खुशबू, शौर्य जीत सीए की पढ़ाई करने के लिए पुणे चले गए थे, जहां दोनों पढ़ाई कर रहे थे, तभी से उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई थी।