रायपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का क्षेत्रीय कार्यालय नवा रायपुर में खुलेगा। बोर्ड को इसके लिए जमीन भी आबंटित कर दी गई है।
प्रदेश में सीबीएसई के करीब ढाई हजार स्कूल हैं। सीबीएसई स्कूलों की मान्यता और मॉनिटरिंग सिस्टम भुवनेश्वर से संचालित हो रहा है। प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में सीबीएसई का दफ्तर शुरू करने के लिए पहल की थी। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसके लिए सहमति दी है, और नवा रायपुर में सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा।
सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-24 में करीब तीन एकड़ जमीन आबंटित कर दी गई है। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने करीब पांच करोड़ रूपए जमा भी कर दिए हैं। इसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। माना जा रहा है कि अगले साल भर में सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय नवा रायपुर में स्थापित हो जाएगा।
सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय यहां खुलने से न सिर्फ स्कूल संचालकों बल्कि विद्यार्थियों को भी काफी सुविधा होगी। उन्हें पुनर्मूल्यांकन, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, अंकसूची में सुधार आदि सहित अन्य दिक्कतों के लिए विद्यार्थियों को भुवनेश्वर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।